Model Village Development

 

आदर्श गांव विकास
कार्यक्रम

केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण जनता का जीवन स्तर सुधारने के लिए कई तरह के प्रयास एवं योजनाएं ला रही हैं

प्रतिवर्ष इस पर हजारों करोड रुपए खर्च होते हैं

सांसद आदर्श ग्राम योजना हो या फिर कोई और योजना बहुत ही कम योजनाएं बहुत ही कम गांवों में सफल रही हैं

"भारत कोलकाता या मुंबई नहीं है भारत रहता है 7 लाख गांवों में।"- महात्मा गांधी

अभी भारत में 600000 गांव हैं और यह अविश्वसनीय सत्य है कि हमारे पूरे देश में केवल 500 ही मॉडल गांव हैं

हमारे संगठन ने, सफल और विफल दोनो ही प्रकार के मॉडल गांवों की पहल का दीर्घ अध्ययन एवं विश्लेषण किया हैं।

जनपक्ष टीम के पास अलग अलग राज्यों पर केंद्रित, मॉडल ग्राम सुधार का गहरा अनुभव एवं विस्तृत विश्लेषण है

एक गांव में मूलभूत जमीनी शोध से लेकर संसाधनों का प्रबंधन तक हमारी टीम ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ग्रामीण अंचलो में कई सफलताएं अर्जित की हैं

एक मॉडल ग्राम क्या होता है?

1.

बेहतर जीवन स्तर

2.

अच्छी प्रति व्यक्ति आय

3.

E साक्षरता

4.

राज्य प्रणाली में लोगों का सक्रिय योगदान

इन चार मुद्दों का विस्तृत रूप

1.1 सफाई और स्वच्छता पर जोर देना

  • खुले में शौच से 100% मुक्ति
  • कचरा प्रबंधन से जुड़ी हुई समस्याएं खोजना एवं उनके समाधान सुझाना
  • स्वच्छता संबंधित कार्यों के प्रति ग्रामीणों की जागरूकता को बढ़ाना
  • अलग-अलग माध्यमों के द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ माहौल तैयार करना

1.2 उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं

  • गांव में मूलभूत आवश्यक सेवाएं प्रदान करना जैसे कि सब सेंटर पीएचसी
  • 6 महीनों के अंदर मूलभूत ढांचागत चीजें प्रदान करना जैसे कि कुर्सी मेज फ्रिज इत्यादि
  • आशा कर्मियों की सेवाओं का कुशल उपयोग लेना
  • गांव के प्रत्येक निवासी की स्वास्थ्य कुंडली तैयार करना
  • इन सभी सेवाओं की निगरानी करना और उन्हें ग्रामीणों तक पहुंचाना

1.3 बच्चों के लिए मूल्य आधारित शिक्षा

  • 6 महीने के अंदर शासकीय स्कूलों में मूल आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना
  • पालक संघ की निगरानी करना और उसको सही से कार्यरत करना
  • मध्यान भोजन की गुणवत्ता को बढ़ाना
  • एनजीओ के साथ मिलकर विशेष कार्यक्रम चलाना जिससे कि बच्चों में मूल्यों का विकास हो

1.4 शुद्ध भोजन उपलब्ध कराना

  • लोगों को 100% शुद्ध भोजन मिले इसके लिए सही कदम उठाना
  • हाई स्कूल के बच्चे एवं डीडब्ल्यूएस सीआरए ग्रुप की महिलाओं की मदद से अशुद्ध भोजन की पहचान करना एवं
  • उन्हें भोजन परीक्षण का प्रशिक्षण देना

1.5 युवा सशक्तिकरण

  • ग्रामीण युवकों की क्षमताओं एवं कौशल की पहचान करना एवं उन्हें क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर के बारे में सूचित करना
  • उन्हें अतिरिक्त कौशल के बारे में प्रशिक्षण देना
  • कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में संलग्न युवाओं के अच्छे जीवन स्तर पर जोर देना
  • युवाओं को प्रेरणा देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करना एवं उन्हें अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए मंच उपलब्ध कराना

1.6 महिलाओं का समग्र विकास

  • महिलाओं को रोजगार अवसर के लिए विशेष कौशल का प्रशिक्षण देना
  • महिलाओं हेतु आर्थिक शिक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन करना और महिलाओं के बीच इसकी जानकारी बढ़ाना।
  • उन्हें अपनी क्षमता/ प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु मंच एवं अवसर उपलब्ध कराना
  • महिलाओं के समग्र विकास के लिए अलग-अलग कार्यक्रम चलाना

2.1 ग्राम पंचायत का कुशल संचालन सुनिश्चित करना

  • ग्राम पंचायत मैं जनप्रतिनिधियों को बेहतर शासन संचालन हेतु प्रेरणादायक सत्र का आयोजन करना
  • अच्छा कार्य प्रदर्शन करने वाले लोगों के लिए प्रेरणादायक पारितोषिक उपलब्ध कराना
  • E शासन और M शासन का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना

2.2 जन शिकायत के निवारण के लिए तुरंत प्रतिक्रिया एवं तुरंत समाधान हेतु कार्य करना

  • जन शिकायत पर तुरंत प्रतिक्रिया से आशय यह है कि व्यक्ति जो शिकायत दायर कर रहा है उसको
  • तुरंत एक संदेश मिले कि आपकी शिकायत पंजीकृत कर ली गई है और आपको संबंधित अधिकारी से यथाशीघ्र जवाब मिलेगा।
  • शिकायत निवारण के लिए सारे आवश्यक प्रबंध करना।

2.3 लोगों में नागरिक जवाबदारी को तैयार करना

  • पिछले 10 वर्षों में लोगों के अंदर शासन से हर चीज पर सवाल करने की और केवल सरकार के आश्रित रहने की वृत्ति बढ़ गई है। इस तरह के भाव के कारण छोटे-छोटे मुद्दे भी लंबित रहते हैं और वर्षों तक टाले जाते हैं।
  • वहीं दूसरी ओर लोगों के अंदर हमारा गांव हमारा शहर हमारा राज्य ऐसी भावना क्षीण होती जा रही है।
  • लोगों में जिम्मेदारी का भाव जगाने के लिए अलग कार्यक्रम का आयोजन करना।
  • यदि ऊपर दिए सारे कार्य क्रियान्वित होते हैं तो हम उस गांव को मॉडल गांव कह सकते हैं।

3. 100% डिजिटल गांव

  • हर गांव में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराना।
  • हर परिवार को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराना।
  • हर परिवार को मोबाइल एवं इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ना।
  • E शासन और M शासन व्यवस्था की सेवाओं का उपयोग सुनिश्चित करना।
  • एक डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण करना जहां हम 1 गांव को 100% डिजिटल गांव बना सकें।

4.1 कृषि को लाभ आधारित बनाना

  • गांव की कृषि भूमि की मिट्टी की 100% उर्वरक्ता जांच करना
  • कृषि में लाभ जनक उत्पाद की पहचान करना एवं ग्रामीणों को उसे बेचने के लिए प्रोत्साहित करना
  • ग्रामीणों में E–NAM के उपयोग को बढ़ावा देना
  • कृषि उपज को सही पैकिंग एवं संचार उपलब्ध कराना
  • कृषि विभाग को ग्रामीणों हेतु बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्साहित करना
  • कृषि संगठनों को बढ़ावा देना
  • भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने हेतु कार्य करना।

4.2 गैर कृषि क्षेत्र के लिए गांव में रोजगार के नए अवसर मुहैया कराना

  • पशुपालन एवं मुर्गी पालन हेतु ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना।
  • जातिगत व्यवसाय एवं हस्तशिल्प की कमाई को बढ़ाने के लिए उपाय सुझाना।

किसी गांव को मॉडल गांव बनाने के लिए केवल राशि पर्याप्त नहीं है गांव वालों का सक्रिय सहयोग अवश्यंभावी है।

जब एक ग्राम को गोद लेने की घोषणा की जाएगी तब सभी व्यक्तियों को सहयोग करने का वचन देना होगा फिर उसके बाद मुद्दे जैसे कि ग्रामीण राजनीति सबूतों की वाल जातिवाद और सकते हैं भले ही पैसा खर्च हो जाए लेकिन वांछित परिणाम नहीं मिलेंगे।

हमारी टीम के पास ऐसे मुद्दों पर शोध एवं विश्लेषण तथा अन्य कार्य करने का दीर्घ अनुभव है जिससे हम आपकी इस पहल को सफल बना सकें

जनपक्ष टीम के द्वारा निम्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं

  • ग्राम का मूल्यांकन करना
  • गांव के विकास की योजना का मॉडल तैयार करना
  • लोगों की चेतना को उठाने के लिए जानकारी आधारित कार्यक्रम का नियोजन करना
  • निगरानी तंत्र का गठन करना
  • देश के अन्य मॉडल गांव के दौरे तैयार करना
  • संसाधन नियोजन का मानचित्र तैयार करना
  • संसाधन जुटाने के लिए संभव तरीके सुझाना

हमारी टीम मॉडल गांव विकास हेतु प्रचुर उमंग,अनुभव, एवम पहुंच से सराबोर है। आपसे विनती है की अपने क्षेत्र में मॉडल से आदर्श ग्राम निर्माण में हमारी सेवाओ का उपयोग लेने का विचार करें।